कोर्ट में गवाही के लिए जा रहे युवक को पीटा लगी गम्भीर चोटें 

शहर में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को सुबह मुरादनगर निवासी रियाजुद्दीन की स्थानीय निवासी परवेज पठान से पुरानी रंजिश चल रही थी;

Update: 2018-05-06 14:21 GMT

गाजियाबाद।  शहर में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को सुबह मुरादनगर निवासी रियाजुद्दीन की स्थानीय निवासी परवेज पठान से पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके खिलाफ पीड़ित ने थाने एफआईआर दर्ज कराया था, जिसे लेकर शनिवार को पीड़ित की गवाही कोर्ट में होनी थी।

मगर इससे पहले पीड़ित कोर्ट पहुंचता आरोपी ने उसे कोर्ट जाने से मना किया। आरोपी ने युवक पर अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव बनाया। रियाजुद्दीन के विरोध करने पर आरोपी ने उसे चमड़े के बेल्ट से बेरहमी से वार कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद से पीड़ित खौफ में है।

इस सम्बन्ध में पीड़ित ने मुरादनगर थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द ठोस कार्रवाही की मांग की। वही, थाना मुरादनगर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News