भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं: राहुल गांधी

आज गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है;

Update: 2021-04-22 13:01 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना लगातार विकराल रुप लेता जा रहा है। आज गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। लगातार देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में ऑक्सीजन की शॉर्टेज की बात कही जा रही है। देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों से लेकर कोरोना से हो रही मौतों के बीच आज गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी खुद कोरोना से संक्रमित हैं और इन दिनों वह अपने घर पर  क्वॉरंटीन है और इस दौरान वो लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैैं। आज एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्विट किया "घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!"

घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं।

भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं।

झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2021

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी लगातार ट्विटर के माध्यम से कोरोना पर अपनी आवाज उठाते आए हैं। लगातार ट्विट करके वह केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और पीएम से अपील कर रहे हैं कि वो देश की जनता को बताएं की वह उनको बचाने के लिए क्या उपाए अपनाने वाले हैं। 

India still has no Covid strategy.

Exporting oxygen & vaccines when our own people are dying is nothing short of a crime.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021

The news of patients’ death at Nashik’s Zakhir Hussain Hospital is extremely tragic.

My heartfelt condolences to the aggrieved families.

I appeal to State Govt and party workers to provide all possible assistance.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021

आपदा देश की
अवसर मोदी मित्रों का
अन्याय केंद्र सरकार का!#VaccineDiscrimination pic.twitter.com/oOTC77AmkB

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021

Tags:    

Similar News