थानाध्यक्ष एक्शन मोड पर अपराधियों की अब खैर नहीं, किसी पर भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगी कड़ी कार्रवाई
बुलंदशहर चोला थाना अध्यक्ष पुनम जादोन्न द्वारा आसपास के गाँव चोला, बंचवाली, खवासपुर, कोदू,फतेपुर जादोन्न सभी गांवों में पैदल मार्च किया लोगो को जागरूक किया कि आप किसी भी तरह के होने वाली गटना की तत्काल 112 पर सूचना दे या तुंरन्त थाने पर सूचना दे;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर चोला थाना अध्यक्ष पुनम जादोन्न द्वारा आसपास के गाँव चोला, बंचवाली, खवासपुर, कोदू,फतेपुर जादोन्न सभी गांवों में पैदल मार्च किया लोगो को जागरूक किया कि आप किसी भी तरह के होने वाली गटना की तत्काल 112 पर सूचना दे या तुंरन्त थाने पर सूचना दे ।
तत्काल मदद भेजी जायेगी।और कहा कि किसी भी तरह के अपराधियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है तुरंत पुलिस को सूचना दें तत्काल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी| साथ के साथ उन्होंने महिलाओं को जागरूक किया किसी तरह के अत्याचार को न सहन करे और नही किसी महिला,बजुर्ग के साथ अत्याचार होता देखे तुंरन्त पुलिस को सूचना दे।
हर सम्बभ मदद की जायेगी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यदि कोई शराबी या किसी तरह का नशा कर के रोड पर हुड़दंग या झगड़ा करता पाया गया तो उचित कानूनी करवाई की जायेगी।
थाना अध्यक्ष पूनम जादोन्न ने नव युवाओं को गांव गांव में एकत्र कर कहा कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई एवम अपने भविष्य पर ध्यान दे किसी की गलत संगत में न पड़े शाम के समय चोरहॉ पर न खड़े हो और किसी गलत व्यक्ति के साथ इधर उधर न घूमे।
केवल अपने परिवार और कैरियर पर ध्यान दे। यदि आप लोगो को कोई किसी नशा जैसे पदार्थ के जबर्दस्ती करता है तो तत्काल थाने पर सपर्क कर सूचना दे।