रायपुर में अधिवक्ता से मारपीट तीन के खिलाफ अपराध दर्ज
राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके के मरहीमाता मंदिर चौक के पास अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है;
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके के मरहीमाता मंदिर चौक के पास अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियोंं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौदहापारा थाने में अधिवक्ता सिद्धार्थ जैन ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिद्धार्थ जैन ने रिपोर्ट में बताया है कि वह मरही माता चौक के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान एक बाइक में कुछ युवक कट मार कर जा रहे थे। जिन्हें मना करने पर उनके द्वारा गाली.गलौज शुरू कर दी गई। साथ में एक और अन्य बाइक में कुछ लडक़े सवार थे वह भी रुक गए और गाली गलौज कर मारपीट कर दी।
इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद थाने में अधिवक्ता संघ के कई पदाधिकारी पहुंचे और घटना की निंदा की और आरोपियों को जल्द पकडऩे की पुलिस से मांग की है।