क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से से लिया संन्यास

भारतीय टीम के हरफनमौला बाएं हाथ के बल्लेबाज और शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है;

Update: 2024-08-24 09:31 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम के हरफनमौला बाएं हाथ के बल्लेबाज और शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर गब्बर के नाम से चर्चित इस क्रिकेटर ने यह जानकारी दी है।

शिखर धवन ने आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के साथ 13 साल के शानदार करियर और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस के साथ इस महत्वपूर्ण फ़ैसले को शेयर किया है। धवन ने अपने रिटायरमेंट वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं।'

धवन वीडियो में कहा कि, 'नमस्कार सभी को! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें हीं नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, टीम इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार। मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।'

शिखर धवन ने आगे कहा, 'एक मेरी टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला, मुझे एक परिवार और मिला, नाम मिला और आप सबका प्यार मिला। पर कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, तो बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।'

धवन ने वीडियो के आखिर में कहा कि, अब जब मैं अपने क्रिकेट के सफर को अलविदा कह रहा हूं, तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं बीसीसीआई-डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं खुद से यही कहता हूं भाई तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू अपने देश के लिए खेला और ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि मैं खेला।'

Full View

Tags:    

Similar News