भाकपा(माले) राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक 23-24 जून को रांची में

भाकपा(माले) की झारखंड राज्य कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 23-24 जून 2025 को रांची स्थित विधानसभा क्लब (पुराना भवन) में आयोजित होगी;

Update: 2025-06-22 18:42 GMT

रांची। भाकपा(माले) की झारखंड राज्य कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 23-24 जून 2025 को रांची स्थित विधानसभा क्लब (पुराना भवन) में आयोजित होगी।

इस आशय की जानकारी पार्टी के राज्य सचिव कामरेड मनोज भक्त ने आज दी।उन्होंने बताया कि यह बैठक हाल में संपन्न पार्टी सम्मेलन में लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए आयोजित हो रही है। बैठक में राज्य भर से पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

राज्य सचिव ने कहा कि बैठक में जनसंगठनों को मजबूत करने, जिला स्तर पर पार्टी सम्मेलन और क्लासों के आयोजन, 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति, राज्य स्थायी कमिटी के गठन, तथा छात्र-युवा आंदोलन, स्थानीयता, विस्थापन व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनआंदोलनों को तेज़ करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News