माकपा तस्करों और समाज विरोधी गुटों के साथ अपनी सांठगांठ बंद करे: देव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने शुक्रवार को विपक्षी दल माकपा को चेतावनी दी कि वे नशीले पदार्थों के तस्करों, भू-माफिया और समाज विरोधी गुटों के साथ अपनी सांठगांठ बंद करें;

Update: 2018-06-29 15:13 GMT

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने शुक्रवार को विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को चेतावनी दी कि वे नशीले पदार्थों के तस्करों, भू-माफिया और समाज विरोधी गुटों के साथ अपनी सांठगांठ बंद करें।

देव ने इंफाल रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि पिछले साढ़े तीन महीने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) - इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) की सरकार के दौरान यह देखा गया है कि माकपा और उसके सहयोगी दल समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सरकार का ध्यान बंटाने के लिए राज्य में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा,“ मैं फिर से दोहराता हूं कि मेरी सरकार त्रिपुरा को नशा, अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मिशन में जो भी बाधा डालेगा, उसके साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा, भले ही वह किसी भी पद और ओहदे पर हो।”

पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बिना किसी डर के समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान हिंसा को लेकर प्रशासन सोशल मीडिया पर भी बारीक निगाह बनाये हुए है। इस हिंसा में कम से कम सात लोगों की जान चली गयी थी और कई अन्य घायल हो गये थे। 

Full View

Tags:    

Similar News