भाकपा ने की अमित शाह के इस्तीफे की मांग

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता अतुल कुमार अनजान ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को अनैतिकता के ऊपर नैतिकता की जीत बताया है और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है;

Update: 2019-11-27 03:29 GMT

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता अतुल कुमार अनजान ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को अनैतिकता के ऊपर नैतिकता की जीत बताया है और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।

श्री अनजान ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद एक बयान में कहा कि अब यह साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र की सरकार ने प्रधानमंत्री के इशारे पर अमित शाह के गृह मंत्रालय से साठगांठ के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद का दुरूपयोग कर अनैतिक और अलोकतांत्रिक तरीके से श्री फडणवीस और श्री पवार को कुर्सी पर बैठाया था।

श्री पवार के पहले और उनके बाद श्री फडणवीस के राज्यपाल को अपने इस्तीफे सौंप देने के बाद अनैतिक और अलोकतांत्रिक राजनीति का अंत हो गया है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव श्री अनजान ने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री देश में नैतिकता की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन महाराष्ट्र की घटना ने उनका सच उजागर कर दिया। उनके अश्वमेध का घोड़ा महाराष्ट्र में लहूलुहान होकर के आजाद मैदान में गिरा पड़ा है।

राज्यपाल काली टोपी लगाकर तिरछी नजर से संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें शिकस्त मिली और सुप्रीम कोर्ट ने भारत के संविधान और एसआर बोम्मई के मामले में दिये गये निर्णय की इज्जत बचा ली।”

श्री अनजान ने कहा कि इस पूरे घटना चक्र में काले पर्दे के पीछे बैठकर गृह मंत्री अमित शाह ने खेल खेला और पराजय का मुंह देखा, अब उन्हें तत्काल देश के गृह मंत्री के पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News