नंदीशाला में गायों के मरने का सिलसिला जारी

हरियाणा के जींद जिले में पुराना हांसी रोड़ स्थित बीड़ में बनी नंदीशाला में भूख के कारण गायों के मरने का सिलसिला जारी है तथा पिछले करीब दस दिनों के भीतर यहां करीब 70 गायें मर चुकी हैं;

Update: 2017-10-16 01:14 GMT

जींद। हरियाणा के जींद जिले में पुराना हांसी रोड़ स्थित बीड़ में बनी नंदीशाला में भूख के कारण गायों के मरने का सिलसिला जारी है तथा पिछले करीब दस दिनों के भीतर यहां करीब 70 गायें मर चुकी हैं।

आसपास के लोगों ने इन नंदीशालाओं को कत्लगाह करार देते हुए सरकार तथा अधिकारियों प्रति रोष जताया है। लोगों का कहना है कि पिछले दस दिन से गायों कोे चारा नहीं मिलने भूखोें मर रहे हैैं । भूूखेे रहने के कारण वे पूरी रात जोर-जोर से रंभाते है।

जिला प्रशासन ने लगभग अढ़ाई माह पहले हादसों का सबब बने गायों के लिए जयंती देवी मंदिर के सामने अस्थायी नंदीशाला बनायी जिसमें जिला प्रशासन ने पहले चरण में लगभग दो हजार गाय तथा नंदियों को रखा।

शहर को 15 अगस्त तक अावारा पशु मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने फिर अभियान चलाकर सड़कों पर धूम रहे गायों को नंदीशाला में रखा गया।

गौरतलब है कि पिछले ढाई महीनों के दौरान नंदीशालाओं में करीब 500 गायों की मौत हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News