राजस्थान में मॉब लिंचिंग की घटना, गौ तस्करी के संदेह में पीट पीटकर हत्या
अलवर में रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलावड़ा लालवंडी मार्ग पर ग्रामीणों ने एक गौतस्कर को पकड़ कर पीट पीटकर उसे मार डाला;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 10:32 GMT
अलवर। अलवर में रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलावड़ा लालवंडी मार्ग पर ग्रामीणों ने एक गौतस्कर को पकड़ कर पीट पीटकर उसे मार डाला।
पुलिस सूत्राें के अनुसार आज देर रात अलावड़ा लालवंडी रोड पर ग्रामीणों ने पेदल ले जाते गौतस्कर हरियाणा के रहने वाले अकबर खान और असलम को गायों के साथ पकड़ा।
जहां ग्रामीणाें ने अकबर खान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई जबकि असलम वहां से फरार हो गया। गौतस्कर गायों को हरियाणा में गोकशी के लिए ले जा रहे थे।
मृतक के शव को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुचाया गया है। सूचना के बाद अलवर पुलिस के आला अफसर और उद्योग नगर नौगामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।