कोविड-19: ओडिशा में अब तक 169 मौतें, मामले 30 हजार के पार

ओडिशा में कोविड -19 से मौत का आंकड़ा बढ़कर 169 हो गया है। यहां पिछले 24 घंटों में दस और मरीजों ने दम तोड़ दिया है।;

Update: 2020-07-30 14:41 GMT

भुवनेश्वर | ओडिशा में कोविड -19 से मौत का आंकड़ा बढ़कर 169 हो गया है। यहां पिछले 24 घंटों में दस और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना दी।

गंजम जिले में चार मौतें हुईं। खुरदा में दो मौतें, रायगढ़, संबलपुर, सुंदरगढ़ और नयागढ़ में एक-एक मौत दर्ज हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 1,203 नए मामलों के आने साथ ही कुल मामलों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। अब तक राज्य में कुल 30,378 मामले आ चुके हैं।

ताजा मामलों में से 758 क्वारंटीन सेंटर से हैं जबकि 445 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।

हॉटस्पॉट जिले गंजम में सबसे ज्यादा 250 मामले सामने आए हैं, उसके बाद खुर्दा (220), कटक (97) और सुंदरगढ़ (74) हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 11,235 हो गए हैं। अब तक 18,938 लोग ठीक हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News