कोविड-19 : साई ने राष्ट्रीय कैम्पों को स्थगित किया
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कोरोनावायरस के कारण सभी राष्ट्रीय कैम्प को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-17 16:31 GMT
नई दिल्ली । भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कोरोनावायरस के कारण सभी राष्ट्रीय कैम्प को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकिा यह आदेश उन एथलीटों पर मान्य नहीं होगा जो टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, "यह केवल अस्थायी है। यह हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एहतियातन उठाया गया कदम है। मैं अपने सभी युवा एथलीटों से अपील करता हूं कि दुखी ना हो। हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद जल्द ही अकेडमी की शुरुआत करेंगे।"
भारत में कोरोनावायरस के अब तक 126 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जब तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोनावायरस के कारण में पहले ही देश में सभी तरह की खेल गतिविधियाएं स्थगित की जा चुकी है।