कोविड-19 : तजाकिस्तान ने स्थगित किया फुटबॉल सत्र
तजाकिस्तान ने कहा है कि वह कोविड-19 के कारण अपने फुटबाल सीजन को 10 मई तक के लिए स्थगित कर रहा;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-26 19:41 GMT
दुशांबे । तजाकिस्तान ने कहा है कि वह कोविड-19 के कारण अपने फुटबाल सीजन को 10 मई तक के लिए स्थगित कर रहा है। तजाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा गया है, "तजाकिस्तान में सभी फुटबाल टूर्नामेंट्स 10 मई तक स्थगित कर दिए गए हैं।"
उन्होंने कहा, "तजाकिस्तान फुटबाल महासंघ ने गणतंत्र के मुख्यालय की बात को मानते हुए कोविड-19 के खतरे से बचने के लिए अस्थायी तौर पर खेल टूर्नामेंट को बंद करने का फैसला किया है, ताकि जनता के स्वास्थ की सुरक्षा की जाए।"