कोविड-19 : एयरइंडिया ने माना नोएडा प्रशासन का अनुरोध, क्रू मेंबर्स अब दिल्ली में होंगे क्वारंटीन
एयर इंडिया ने नोएडा प्रशासन के उस अनुरोध को मान लिया है;
गौतमबुद्ध नगर। एयर इंडिया ने नोएडा प्रशासन के उस अनुरोध को मान लिया है, जिसमें नोएडा प्रशासन ने एयर इंडिया से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि गौतमबुद्धनगर में रहने वाले एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को नोएडा में आने से पहले 14 दिन क्वारंटीन में रखा जाए। इस अनुरोध के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजीव बंसल ने कहा, "एयर इण्डिया द्वारा क्रू-मैम्बर्स के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अमल किया जा रहा है और फ्लाईट से वापस आने पर क्रू-मैम्बर्स का नियमानुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जायेगा वहीं टेस्ट का परिणाम आने तक उन्हें होटल में ठहराया जायेगा।"
उन्होंने कहा है कि टेस्ट नेगेटिव आने पर ही क्रू-मैम्बर्स को उनके घर जाने की अनुमति दी जायेगी और इसके अलावा अतिरिक्त क्रू-मैम्बर्स का पांचवें दिन दूसरा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जायेगा और परिणाम नेगेटिव आने और कोविड-19 के लक्षण न दिखने पर ही क्रू-मैम्बर्स को अगली ड्यूटी में भेजा जायेगा।
अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने कहा, "एयर इंडिया के क्रू-मैम्बर्स का गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली आवागमन नियमानुसार जारी रहेगा जिससे कि रेस्क्यू फ्लाईटस में कोई व्यवधान न पड़े।"
उन्होंने कहा, "इस संबंध में जनपद गौतमबुद्ध नगर के समस्त पुलिस अधिकारियों को उक्त तथ्य से अवगत करा दिया गया है तथा इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने एयर इंडिया के प्रबन्ध निदेशक और अध्यक्ष राजीव बंसल को अनुरोध किया था कि गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले एयर इंडिया के क्रू-मैम्बर्स जो विदेश में हवाई यात्राओं में सम्मिलित होंगे, उन्हें प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली में ही रखा जाए।