कोरोना से लड़ने में मदद करेगा ‘कोविड केयर फण्ड’ : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर ‘कोविड केयर फण्ड’ बनाने का निर्णय लिया है;

Update: 2020-04-04 06:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर ‘कोविड केयर फण्ड’ बनाने का निर्णय लिया है।

श्री योगी ने कहा कि सरकार उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से इस आपदा के दौरान जरूरतमंदों की मदद के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लम्बी है। इसके लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत किया जाए।

उन्होने कहा कि कोविड केयर फण्ड के जरिये मेडिकल काॅलेजों में टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़ायी जायेगी। क्वारेन्टाइन वाॅर्ड, आइसोलेशन वाॅर्ड, वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के साथ-साथ एन-95 मास्क तथा पीपीई के निर्माण की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। कोविड-19 के बेहतर उपचार के लिए प्रत्येक जिले में लेवल-1, लेवल-2 तथा लेवल-3 हाॅस्पिटल की एक श्रृंखला बनायी जाएगी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह फण्ड अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश द्विवेदी ने श्री योगी को अपने विभाग की ओर से 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार 537 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट की । कोविड-19 से निपटने के लिये सरकार के प्रयासों में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का स्वैच्छिक वेतन दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News