कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में सीआरपीएफ जवान कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है;
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 238 हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, 119 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 117 रिपोर्ट नेगेटिव आई और दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
उन्होंने बताया, जिले में जो दो नए मामले सामने आए हैं, उसमे एक 19 वर्षीय लड़की सेक्टर 8 नोएडा की निवासी है, जबकि दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर सीआरपीएफ कैम्प से एक 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान का है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को 16 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं, जिसमें 11 महिलाएं औैर पांच पुरुष शामिल हैं।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या फिलहाल 238 है, जिसमें से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और कुल 159 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में इसके बाद अब 76 संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।