कोविड 19 : कर्नाटक में सामने आए 11 अन्य मामले
कर्नाटक में आज कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-12 16:31 GMT
बेंगलुरु । कर्नाटक में आज कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां महामारी से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बयान में कहा, "राज्यभर में शनिवार शाम से रविवार सुबह 12 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद से वर्तमान में यहां कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है।"
राज्य में उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए 47 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि संक्रमण के चलते छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।