राजनीतिक चंदे पर प्रतिबंध साहसी फैसला: अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि आम बजट में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की नकदी रकम को दो हजार से अधिक पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव से भाजपा भी प्रभावित होगी लेकिन यह एक साहसी फैसला है।;

Update: 2017-02-02 17:08 GMT

पणजी।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आम बजट में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की नकदी रकम को दो हजार से अधिक पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव से भाजपा भी प्रभावित होगी लेकिन यह एक साहसी फैसला है जिससे राजनीति कालेधन से मुक्त होगी।

 शाह ने उत्तरी गोवा के बिचोलिम शहर में कल रात एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा 'हम जानते हैं कि सरकार के निर्णय से हम प्रभावित होंगे लेकिन हम चुनाव से कालेधन को समाप्त करना चाहते हैं तथा चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना चाहते है।

अगर राजनीतिक दल चुनावी चंदा नकद न लेकर चेक के माध्यम से लें तो इसका माध्यम कालाधन नहीं होगा और सरकार भी पारदर्शी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक साहसिक निर्णय लिया है।

' उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की तरह राजनीतिक दलों को भी कर चोरी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व यह तय करेगा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर केंद्र में मंत्री बने रहेंगे या राज्य की राजनीति में वापस आयेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“मुझे कई फोन और पत्र आये हैं जिसमें पर्रिकर को राज्य की राजनीति में वापस भेजने का अनुरोध किया गया है।  पर्रिकर रक्षा मंत्री के रूप में एक महान काम कर रहे हैं।पार्टी के लिए सारे विकल्प खुले हैं।चुनाव के बाद हम निर्णय करेंगे। लेकिन वह चाहे गोवा में हो या दिल्ली में हो 24 घंटे गोवा के बारे में सोचते हैं।
 

Tags:    

Similar News