शाहजहांपुर में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-12 12:49 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों शुक्रवार को यहां बताया कि सिंधौली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी सुमित (22) का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने उनके मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। गुरुवार को सुमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रेमी की मौत की खबर सुनतेे ही उसकी प्रेमिका दीक्षा(18) ने भी जहरीला पदार्थ का लिया।
उन्होने बताया कि गंभीर रूप से बीमार युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।