कौशांबी के सैनी इलाके में दम्पति को कंटेनर से कुचला, महिला की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में आज शाम प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल घर जा रहे दंपति को कंटेनर ने कुचल दिया

Update: 2021-06-14 01:56 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में आज शाम प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल घर जा रहे दंपति को कंटेनर ने कुचल दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया ।

सैनी थाना प्रभारी निरीक्षकण तेज प्रताप सिंह ने बताया की चंदेलन का पुरवा निवासी सुचेंद्र अपनी 28 वर्षीय पत्नी रीना देवी के साथ गुलामी पुर बाजार आया था। बाजार से दोनों पैदल घर लौट रहे थे । उसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने दंपत्ति को कुचल दिया । दुर्घटना में रीना देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका पति सुचेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल सुचेंद्र को अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News