आर्थिक तंगी से जूझ रहे दम्पति ने आत्महत्या की 

 उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-06-24 13:28 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरदोई शहर कोतवाली के रेलवे गंज इलाके में रहने वाले सौरभ तिवारी और उनकी पत्नी शिल्पी तिवारी ने फांसी लगा ली जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

दोनों के शव एक ही फंदे से लटके घर के अंदर एक बंद कमरे से बरामद हुये। सौरभ के परिजनों के मुताबिक सौरभ ने कई निजी कंपनियों में नौकरी के प्रयास के साथ व्यवसाय भी किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

इधर डिजिटल करेंसी के प्रयोग को लेकर उसने ट्रेनिंग कैंप खोलकर बच्चों से फीस आदि जमा कराई थी लेकिन यह ट्रेनिंग कैंप भी सफल नहीं रहा और लोगों की फीस जमा की। बाकी सामान का पैसा वापस करने का दबाव उस पर था।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपत्ति पैसा वापस करने की स्थिति में नहीं थे, तो दोनों ने एक ही साथ फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।

Tags:    

Similar News