दंपति ने इंदिरा गांधी नहर में कूदकर आत्महत्या की
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने आज इंदिरा गांधी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली;
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने आज इंदिरा गांधी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया तो दंपत्ति आपस में रस्सी से बंधा हुआ था। नहर के किनारे मोटरसाइकिल और इनके चप्पलों की जोड़ियां पड़ी मिलीं।
पुलिस ने बताया कि मृतक दंपति की पहचान रावतसर के वार्ड नंबर 34 में बिश्नोईवास निवासी सुरेंद्र बिश्नोई (42) और उसकी पत्नी कृष्णा (40)के रूप में हुई। सुरेंद्र बिश्नोई ट्रैक्टर मैकेनिक था। आज दोपहर लगभग 11 बजे पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर घर से निकले।
करीब 11.30 बजे रावतसर से कुछ ही दूरी पर चक भाखरांवाला के समीप इंदिरा गांधी नहर की आरडी 84 पर दोनों ने खुद को रस्सी से बांधा और नहर में छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।