ऑटो रिक्शा से देशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

बिहार में सारण जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप से पुलिस ने आज करीब 150 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2019-10-31 18:44 GMT

छपरा । बिहार में सारण जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप से पुलिस ने आज करीब 150 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर गोपालपुर गांव के समीप एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान ऑटो रिक्शा से 145 लीटर महुआ निर्मित देशी शराब जब्त की गयी। इस सिलसिले में ऑटो रिक्शा में मौजूद दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी राम लखन राम का पुत्र त्रिभुवन राम एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी केदार राय का पुत्र सीनोद राय शामिल हैं। पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News