देश संविधान से चलता है शरिया आपराधिक कानून से नहीं : वीएचपी

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने शनिवार को "जिहादी मुसलमानों" को समुदाय को हिंसा के रास्ते पर ले जाने के लिए चेतावनी दी

Update: 2022-06-12 10:30 GMT

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने शनिवार को "जिहादी मुसलमानों" को समुदाय को हिंसा के रास्ते पर ले जाने के लिए चेतावनी दी।

जुमे की नमाज के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से हुई हिंसा की घटनाओं पर कड़ा बयान देते हुए वीएचपी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने छिटपुट घटनाओं की निंदा की और कहा,"मुसलमानों के बीच जिहादी समुदाय को हिंसा के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि देश भारत के संविधान के तहत काम करता है न कि शरिया आपराधिक कानून के तहत।

उन्होंने कहा,"यह न तो समुदाय के हित में है और न ही देश के। जो तत्व देश के शांतिपूर्ण और समावेशी लोकाचार को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि भारत अपने संविधान के तहत काम करता है न कि शरिया आपराधिक कानून के तहत।"

Full View

Tags:    

Similar News