गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना की जा रही है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-11 09:02 GMT
पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना की जा रही है। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की मतगणना की जाएगी।
पणजी के बाल भवन, मारगाओ में गवर्मेट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकॉनोमिक में लगभग 2,500 ईवीएम मशीनों की मतगणना की जाएगी। राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं जिसमें से भाजपा ने 36 सीटों, आम आदमी पार्टी ने 39 सीटों, कांग्रेस ने 37 सीटों और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।राज्य में चार फरवरी को मतदान हुए थे।