5 राज्यों की मतगणना शुरू

 पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो गयी।;

Update: 2017-03-11 08:55 GMT

नयी दिल्ली।  पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। मतगणना के मद्देनजर पांचों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं और मतगणना कक्ष के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।

सामान्य पर्यवेक्षकों के इतर हर मतगणना टेबल पर एक माइक्रो-आब्जर्वर को भी तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं है। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को ले जाने की निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

 

Tags:    

Similar News