पार्षदों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

 नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष  सहित पार्षदों ने सीएमओं को ज्ञापन सौंपकर धरना आंदोलन की चेतावनी दी है;

Update: 2017-10-25 13:02 GMT

तखतपुर। नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने सीएमओं को ज्ञापन सौंपकर धरना आंदोलन की चेतावनी दी है। 

नगरपालिका अधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यो में उदासिनता बरती जा रही है जिसमें वार्ड क्रमांक 3 एवं 5 में पानी टंकी छह माह पूर्व पूर्ण हो चुका है। किंतु इसमें जल प्रदाय अभी तक नही किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 1 में नगरपालिका से बांस डीपों तक नाली तथा नाली पर स्लेब कार्य पूर्ण कराना, वार्ड क्रमांक 1 में नगरपालिका परिसर में जीम खाना का वर्क आर्डर होने के बाद भी कार्य प्रांरभ नही किया गया है, वार्ड क्रमांक 4 में पचरईया नाला का पक्की करण कार्य पूर्ण कराना, वार्ड क्रमांक 8 में गुप्ता समाज सामुदायिक भवन  एवं मुण्डन गृह कार्य को पूर्ण कराना, परमेश्वरी सरोवर के अधूरे कार्य को पूर्ण कराना, वार्ड क्रमांक 5 में दो वर्ष बाद भी सामुदायिक भवन कार्य प्रांरभ नही हुआ है जिसे एक वर्ष के अंदर पूर्ण कराया जाए, वार्ड क्रमांक 12 में नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराना, नगरपालिका परिसर में सर्वसुविधा युक्ता शौचालय पूर्ण कराना, सड़क विभाजन का कार्य जो दो वर्ष से रूका हुआ है उसे छह माह अंतर्गत पूर्ण कराना, हिंदू, मुश्लिम, ईसाई मुक्तिधाम में अध्यक्ष मद से निर्मित शेड को चार माह के अंदर पूर्ण कराना, चार वर्ष पूर्व विधायक मद से बन रहे ब्राम्हण समाज सामुदायिक भवन एवं पेंशन धारीयों के सामुदायिक भवन को छह माह में पूर्ण कराना, देवांगन समाज, कुम्भकार समाज, पटेल समाज, यादव समाज, धुरी समाज, सिंधी समाज के सामुदायिक भवन के लिए जमींन चिंहित कर कार्य प्रांरभ कराना।

गौरवपथ जीर्णोधार एक माह के भीतर पूर्ण कराना, हाट बाजार नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराना, दस वर्षो से निर्मार्णाधिन मवेशी बाजार पूर्ण कराना, खपरी मुख्य पम्प हाऊस से पाईप लाईन का ले आउट देकर कार्य शीघ्र प्रांरभ कराना, सभी कार्य 28 अक्टूबर तक नही किया तो 30 अक्टूबर को नगरपालिका का घेराव था धरना प्रदर्शन की चेतावनी अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड़, उपाध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रवीास, पार्षद सहोदरा राजपूत, ज्ञान सिंह, टेकचंद कारड़ा, संदीप खाण्डे, मुकीमं असंारी, बिहारी देवांगन, रामप्यारी देवांगन ने दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News