तेलंगाना में संवाददाता ने बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी

तेलंगाना के सिद्दीपेट शहर में तेलुगू भाषा के एक अल्पकालीन संवाददाता ने गुरुवार को अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली;

Update: 2018-06-21 23:41 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना के सिद्दीपेट शहर में तेलुगू भाषा के एक अल्पकालीन संवाददाता ने गुरुवार को अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। संवाददाता एस. हनुमंत राव और उनकी पत्नी हरिका ने अपनी बेटियों बिंदु (5) और दीक्षा श्री (3) को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। राव और उनकी दोनों बेटियों की मौत हो गई जबकि पत्नी हारिका की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस के अनुसार, वित्तीय संकट के कारण दंपति ने यह कदम उठाया। राव के स्थानीय भाषा के दैनिक अखबार के लिए काम करते थे और उन्होंने मोबाइल सर्विस व इंटरनेट सेंटर खोलने के लिए रिश्तेदारों व दोस्तों से 10 लाख रुपये कर्ज लिए थे। कारोबार में घाटा होने के कारण वे कर्ज चुकाने में असमर्थ थे। 

राव ने चार पृष्ठों का सुसाइड नोट लिख छोड़ा है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है। 

पुलिस ने हत्या और खुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News