निगम ने राजधानी से उठाया छह हजार मीट्रिक टन कूड़ा
दीपावली के अगले दिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने 1143 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया;
नई दिल्ली। दीपावली के अगले दिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने 1143 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया। शाहदरा (उत्तरी) क्षेत्र में 625 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया। वहीं शाहदरा (दक्षिण) से 54 मीट्रिक टन कूड़ा शाम 4 बजे तक उठाया गया। सभी सफाई कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता से सफाई कार्यों को अंजाम दिया।
पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में जहां से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत आ रही थी वहां महापौर नीमा भगत ने स्वयं अपनी देखरेख में कूड़ा उठवाया। इन क्षेत्रों के लिए विशेष 15 ऑटोटिप्पर की व्यवस्था की गई है। वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम इलाके में दीपावली के दूसरे दिन साफ-सफाई के बाद भलस्वा लैंडफिल साइट पर 1040 मीट्रिक टन कूड़ा डाला गया।
जबकि नरेला व बवाना स्थित लैंडफिल साईट पर कचरा पहुंचाने से संबंधित रिपोर्ट नहीं मिल सकी। उधर, दिवाली से अगले दिन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के डेम्स विभाग ने 3850 मी टन कूड़े का संकलन और प्रबंधन किया। इस काम में परिवहन के लिये एफ सी टी एस और संकलन के आधुनिक आटो टिप्परों की अहम भूमिका रही। तीनों निगमों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कुल मिलाकर 6033 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया है।