निगम अधिकारी को थमाया झाडू व झौवा
शहर में बदहाल सड़क, बंद स्ट्रीट लाईट सहित कई बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग परेशान;
कांग्रेसियों ने रेत, गिट्टी व बल्ब भी उपहार में दिए
रायगढ़। शहर में बदहाल सड़क, बंद स्ट्रीट लाईट सहित कई बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग परेशान हैं। वहीं गली-मोहल्लों में इधर-उधर बिखरे कचरे के कारण लगातार बिमारियां भी फैल रही है, लेकिन कई दफे संसाधनों की कमी का बहाना कर निगम के अधिकारी अपने कर्त्तव्यों से इत्तीश्री कर लेते हैं। ऐसे में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने निगम आयुक्त की अनुपस्थिति में निगम के अन्य अधिकारी को उपहार में झाड़ू, झव्वा, बल्ब व कई प्रकार की सामाग्री दी।
सुबह करीब ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर पालिक निगम पहुंचे। जहां पहले तो उन्होंने निगम प्रांगण में हाथों पर पोस्टर लेकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद निगम आयुक्त विनोद कुमार पांडे का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन किसी कारणवश वे निगम में उपस्थित नहीं हो सके। तब उनकी जगह निगम के अन्य अधिकारी को उपहार में झाडू़, झव्वा, रांपा, रेत, गिट्टी, बल्ब, सीमेंट सहित अन्य सामाग्री दिया गया। इस दौरान अनिल अग्रवाल ने के द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया और ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि निगम के द्वारा कर्मचारियों व संसाधनो की कमी बता कर अपने कार्यों से इत्तीश्री कर लेते हैं और इसी वजह से उपहार में यह सामाग्री दिया जा रहा है।
भीख मांग कर देंगे सामग्री
कांग्रेसियों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में यह भी उल्लेख है कि भाजपा सरकार के द्वारा रायगढ़ शहर की अनदेखी व निगम के अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त होकर यह सामाग्री देने का निर्णय लिया गया है। वहीं पत्र में यह भी उल्लेख है कि जो सामाग्री दी गई है। उसे स्वीकार किया जाए और सामाग्री की आवश्यक्ता हो, तो पत्र के माध्यम से सूचित किया जाए, तो रायगढ़ की जनता से भीख मांग कर अन्य सामाग्रियों की भी व्यवस्था कर भेंट किया जाएगा।