अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में आई भारी गिरावट
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है तथा राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-21 15:11 GMT
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है तथा राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया है।
राज्य के स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण का नया मामला तवांग में दर्ज किया है और संक्रमित पाया गया मरीज असम के तेजपुर से लौटा है। मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
राज्य में इस जानलेवा वायरस से अब तक 16630 लोग संक्रमित हुए तथा वर्तमान में कोरोना के 225 सक्रिय मामले हैं। वहीं 17 और मरीज इस महामारी से ठीक होने के बाद इससे निजात पाने वालों की संख्या 16350 हो गयी है। राज्य में कोरोना से अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है।