कोरोना का कहर बढ़ा, पिछले 24 घंटे में देश में 1200 से ज्यादा सक्रिय मामले, 130 लोगों की मौत

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है जो अब 2.20 लाख के पार पहुंच गयी है;

Update: 2021-03-16 10:25 GMT

नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है जो अब 2.20 लाख के पार पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले केवल 1,206 बढ़े हैं। इससे पहले सोमवार की सुबह 8718 सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि इसमें रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 130 दर्ज की जा चुकी है। सोमवार की सुबह यह संख्या 118 दर्ज की गई जबकि रविवार को यह संख्या 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विभिन्न राज्याें से आज देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 24,214 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 09 हजार 372 हो गयी है। इसी अवधि में 19,961 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,25,406 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1206 और बढ़ने से 2,20,405 हो गये हैं। इसी अवधि में 128 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,890 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक रूप से घटकर 96.63 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.93 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3,067 और बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,30,547 हो गयी है। राज्य में 10,671 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,44,743 पहुंच गयी है जबकि 48 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,909 हो गया है। देश में सबसे अधिक नये मामले भी इसी राज्य से आये हैं जाे 15,051 रहा है जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 23,29,464 हो गयी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,713 और घटकर 27,054 रह गये तथा 3,463 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 60 हजार 560 हो गया है जबकि 11 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4,408 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 477 बढ़कर 8,860 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,397 हो गया है तथा अब तक 9,39,928 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले 392 और बढ़कर 11,942 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,81,532 हो गई है जबकि 6,099 मरीजों की जान जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में 92 और सक्रिय मामले बढ़कर 4,098 हो गये हैं। राज्य में 3,09,979 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं चार और व्यक्ति की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3,897 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 295 बढ़कर 4,717 हो गयी है तथा अभी तक 4,425 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 2,69,955 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 5,024 हो गये हैं तथा अब तक 2,60,477 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,890 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5,149 हो गयी है तथा अभी तक 12,551 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,42,862 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस दौरान सक्रिय मामलों तेजी देखी गई। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 3,212 हो गई है। वही इस बीमारी से 3,077 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,69,268 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर 2,321 हो गये हैं। यहां अब तक 10,944 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 6,30,799 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,147 हो गये हैं और 10,295 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,65,156 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 1983 रह गये हैं और 1654 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 297681 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1443 हो गये हैं। वहीं 103 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,83,380 पहुंच गये हैं जबकि 7,185 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1851 हो गये हैं। वहीं इस महामारी से 8746 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.94 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 327 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,552 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,61,171 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2790, जम्मू-कश्मीर में 1974, ओडिशा में 1918, उत्तराखंड में 1704, असम में 1099, झारखंड में 1093, हिमाचल प्रदेश में 1006, गोवा में 807, पुड्डुचेरी में 672, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 358, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News