कोरोना वायरस वैश्विक आपातकाल नहीं: डब्ल्यूएचओ

चीन के वुहान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना जल्द बाजी होगी;

Update: 2020-01-24 15:36 GMT

जिनेवा । चीन के वुहान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना जल्द बाजी होगी।

अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल समिति की गुरुवार को बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अधानोम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं कर रहा हूं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल समिति इस बात को लेकर विभाजित है कि कोरोना वायरस इस समिति को प्रतिनिधत्व करता है या नहीं।”

उन्होंने कहा कि निसंदेह चीन में इस समय आपातकाल के हालात है लेकिन यह अभी तय नहीं किया गया है कि यह वैश्विक बीमारी है या नहीं।

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 17 लोगों की मौत हो गयी है और 571 लोग इस वायरस की जद में आ गए है। यह वायरस कई अन्य देशों में फ़ैल गया है जिसको ध्यान में रखते हुए कई देशों से चीन की यात्रा के लिए अपने-अपने देश के नागरिकों को अलर्ट जारी किया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News