अमृतसर में 12 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
पंजाब के अमृतसर जिले में आज 12 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-29 19:32 GMT
अमृतसर । पंजाब के अमृतसर जिले में आज 12 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अतिरिक्त जिला उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 374 मरीज़ थे जिनमें से 307 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, सात व्यक्तियों की मौत हुई है और 60 सक्रिय मामले हैं।
अग्रवाल ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे घबरायें नहीं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये सुझावों पर अमल करते हुए सावधानी का प्रयोग करें।