जनवरी से उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन जनवरी के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी
By : एजेंसी
Update: 2020-10-02 23:03 GMT
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन जनवरी के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी। 79 साल के पवार अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बीसीजी वैक्सीन लेने के लिए एसआईआई पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।
अगस्त से अब तक पवार दूसरी बार एसआईआई पहुंचे।
यह संस्था कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में है।
एसआईआई चेयरमैन डॉक्टर सायरस एस. पूनावाला और उनके बेटे तथा सीईओ अदार पूनावाला का पवार परिवार से करीबी रिश्ता है।