कोरोना : रोहिणी जेल के हेड वार्डन और 10 कैदियों की रिपोर्ट आई निगेटिव

दिल्ली जेल प्रशासन को बुधवार को राहत भरी खबर मिली। पता चला कि बीते दिनों में जहां एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव कैदी और कर्मचारी निकल रहे थे;

Update: 2020-05-27 00:42 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली जेल प्रशासन को बुधवार को राहत भरी खबर मिली। पता चला कि बीते दिनों में जहां एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव कैदी और कर्मचारी निकल रहे थे, वहीं बुधवार को एक कर्मचारी और 10 कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद भी फिलहाल ये लोग अभी एक सप्ताह के लिए एहतियातन और होम क्वारंटाइन रखे जायेंगे।

जेल में बंद और अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान पहला कोरोना पॉजिटिव कैदी मिला था। उसके साथ बंद अन्य 19 कैदी भी कोरोना संक्रमित होने के चलते संदिग्ध श्रेणी में आ गये।

पता चला है कि अब तक कुल 14 कैदियों में से 10 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते दिनों के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाये तो 16 कोरोना पॉजिटिव कैदी और 4 जेल स्टाफकर्मी थे। अब यह संख्या कुल 9 ही रह गयी है। इनमें 6 कैदी और 3 जेल स्टाफकर्मी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News