मणिपुर में दिल्ली से लौटी मां-बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
मणिपुर में दिल्ली से लौटी मां-बेटी के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई;
इम्फाल । मणिपुर में दिल्ली से लौटी मां-बेटी के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों के मुताबिक कामजोंग निवासी 64 वर्षीय महिला और उसकी 23 साल की पुत्री इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गयी थी और 20 अन्य लोगों के साथ बस से गत शनिवार को यहां लौटी थी और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया था। दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के कारण उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अन्य सभी यात्रियों की भी जांच करायी जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक मणिपुर में कोरोना संक्रमण के नौ मामले आए है जबकि अभी सात मामले सक्रिय है।
इससे पहले दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मणिपुर कोरोना मुक्त राज्य घोषित हो गया था। देश के अन्य हिस्सों में फंसे लोगाें के लौटने के बाद यहां सात नये मामले हो गये हैं।
सभी मामले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जुड़े अथवा उन लोगों के हैं जो मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टरों और नर्सों को सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।