हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 96.97 प्रतिशत, 21 नये मामले दर्ज
हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 96.97 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है और राज्य में कोरोना के अब 770 मामले ही सक्रिय हैं;
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 96.97 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है और राज्य में कोरोना के अब 770 मामले ही सक्रिय हैं।
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56710 तक पहुंच चुका है जिनमें से 54,976 ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोराेना के कारण अब तक 951 लोगों की माैत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। राज्य में आज शाम कोराेना के 21 नए मामले आए हैं। इनमें चम्बा, मंडी और कांगड़ा चार-चार, हमीरपुर पांच, कुल्लू और सिरमौर में एक तथा सोलन में दो मामले आये जबकि इस दौरान 81 मरीज ठीक भी हुए। इनमें हमीरपुर में 19, कांगड़ा 18, मंडी 16, बिलासपुर और सोलन के आठ-आठ, शिमला के छह, किन्नौर और कुल्लू में दो-दो और चम्बा और ऊना में एक-एक मरीज ठीक हुआ है।
राज्य में अब तक शिमला जिले में 262, कांगड़ा 197, मंडी 120, कुल्लू 83, सोलन 70, चंबा 50, हमीरपुर 48, ऊना 40, सिरमौर 29, बिलासपुर 24, किन्नौर 16 और लाहुल स्पीति जिले में 12 लोगों की जान जा चुकी है।