असम में कोरोना के रिकॉर्ड 122 नये मामले, कुल 514 संक्रमित

असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, आज राज्य में पहली बार सर्वाधिक 122 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 514 हो गई;

Update: 2020-05-25 20:57 GMT

गुवाहाटी । असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, आज राज्य में पहली बार सर्वाधिक 122 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 514 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंता विश्व शर्मा ने टि्वटर के जरिए नये मामलों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले सुबह 35 नये मामलों का पता चला था लेकिन अपराह्न 39 और नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 466 पहुंच गयी। इसके बाद शाम काे 48 और मामले सामने आने के बाद नये मामलों की संख्या बढ़कर 122 हो गयी ,इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 514 हो गयी है।

कोरोना वायरस के नये मामलों में गोलाघाट से अभी तक सबसे अधिक 53 मामले सामने आये हैं। इसके बाद करीमगंज से 21 तथा लखीमपुर और गुवाहाटी क्वारंटीन केंद्र से आठ-आठ मामले सामने आये हैं। कोकराझार से छह, काचर से पांच, हैलाकांडी से चार और दक्षिण सालमारा से तीन मामले आये हैं।

धेमाजी से चार मामले सामने आये हैं, जो राज्य का केवल एक मात्र जिला था, जहां से रविवार तक एक भी मामला सामने नहीं आया था।

दूसरी ओर आज पांच और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 62 हो गयी है।

इस बीच, क्वारंटीन सेंटरों से संक्रमण फैलने की आशंकाओं पर श्री शर्मा ने दावा किया कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, “ यह स्पष्ट है कि बाहर से यहां पहुंचने के बाद सभी लोगों के स्वैब नमूने तुरंत एकत्र किये जाते हैं। इसके बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जाता है। इसलिए असम में अधिकतर संक्रमित मामले बाहर से आये हुए लोगों के हैं न कि घर में रहने वालों के।”

आज राज्य में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं। इससे पहले 23 मई को 87 नये मामले सामने आये थे। रविवार को 46 नये मामले सामने आये थे।

राज्य में इन नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 514 हो गई है और इनमें से अब तक 62 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अभी तक इस वायरस के संक्रमण से चार मरीजों की मौत हो गई है।

 

Tags:    

Similar News