कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 113 तक, तीन की हो चुकी मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सख्या 113 तक पहुंच गयी;

Update: 2020-04-24 12:34 GMT

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सख्या 113 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज छह और संक्रमित मरीज मिले है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गयी है। जिले में संक्रमित मरीजों में से अब तक जहां तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी वही सात लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ विभाग के द्वारा कुली बाजार व आसपास के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छह लोगों में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनको इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक सात मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं और तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 103 कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा लेकिन यह बेहद चिंता का विषय है अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते लोग संक्रमित हो रहे हैं।

Full View


 

Tags:    

Similar News