मप्र में कोरोना मरीज 47 हजार के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 हजार को पार कर गया है, वहीं मौत की संख्या 1141 हो गई है;

Update: 2020-08-19 05:33 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 हजार को पार कर गया है, वहीं मौत की संख्या 1141 हो गई है। इसके साथ ही अब तक 35 हजार सात सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हेाकर घरों को जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 47 हजार 375 हो गई है। 24 घंटों में 990 मरीज सामने आए हैं। इंदौर में 142 मरीज सामने आए हैं और कुल संख्या 10 हजार 191 हेा गई है। भोपाल में 110 मरीज मिले हैं और कुल संख्या 8572 हो गई है।

राज्य में मौत का अांकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य मे 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1141 हो गई है। इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 345, भोपाल में 248 हो चुका हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 हजार 521 हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News