कोरोना : तेलंगाना में मास्क पहनना अनिवार्य

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर तेलंगाना में सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है

Update: 2020-04-11 02:27 GMT

हैदराबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर तेलंगाना में सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की। इसके मुताबिक एक ही जगह पर रह रहे लोगों को भी आपस में बातचीत के दौरान मास्क पहनना चाहिए। इससे पहले जारी की गयी एडवाइजरी में केवल उन लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गयी थी जिन्हें खांसी, जुकाम और इससे संबंधित अन्य समस्या हो।

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के अब तक 473 मामले सामने आए हैं जिनमें से सात लोगों की माैत हो चुकी है जबकि 35 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News