बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1़19 लाख, अब तक 600 से ज्यादा मरे
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,238 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,909 हो गई है;
पटना। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,238 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,909 हो गई है। बिहार में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है। नए मामलों में पटना में 279, पूर्वी चंपारण में 143, जमुई में 11, कटिहार में 73, सुपौल में 49, रोहतास में 68, शेखपुरा में 23, समस्तीपुर में 66, मधेपुरा में 52, पूर्णिया में 101 मामले शामिल हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,238 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,19,909 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 3,531 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 79़ 54 प्रतिशत है।
बिहार के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के फिलहाल 23,935 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान 1,02,945 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 601 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिले में शनिवार को 279 मामले सामने आए हैं, जिससे पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 18,683 पहुंच गई है। अब तक राज्य के बेगूसराय में 4,673, भागलपुर में 4,701, नालंदा में 4,223, पूर्वी चंपारण में 4,381 तथा मुजफ्फरपुर में 5,094 संक्रमित पाए गए हैं।