ओमान में कोरोना संक्रमण के मामले दो हजार के पार

दुनिया के अन्य देशों की तरह पश्चिम एशियाई देश ओमान भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जूझ रहा है;

Update: 2020-04-28 09:30 GMT

मस्कट। दुनिया के अन्य देशों की तरह पश्चिम एशियाई देश ओमान भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जूझ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2049 हो गयी है।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

मंत्रालय के मुताबिक 51 नये मामलों में से 37 ओमानी हैं और सभी नए मामले सामुदायिक संपर्क से संबंधित हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों के ठीक होने के साथ इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 364 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 10 बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News