कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमर्ग निवासी एक 72 वर्षीय कोरोना मरीज की आज श्रीनगर के जेवीसी एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-25 13:58 GMT
श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमर्ग निवासी एक 72 वर्षीय कोरोना मरीज की आज श्रीनगर के जेवीसी एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
जेवीसी एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिफा देव ने आईएएनएस को बताया कि तंगमर्ग के 72 वर्षीय कोरोनावायरस पॉजिटिव रोगी को 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि मृतक को निमोनिया, उच्च रक्तचाप और हृदय से संबंधित कई बीमारियां थीं।
कोरोना की वजह से अभी तक जम्मू एवं कश्मीर में पांच और जम्मू क्षेत्र से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है।