ओडिशा में कोरोना संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या
ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक ने नस काटकर खुदखुशी कर ली है। पुलिस ने बताया कि मधुसुदन दास (29) नामक व्यक्ति ब्लड कैंसर का पीड़ित था;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-16 01:12 GMT
पुरी। ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक ने नस काटकर खुदखुशी कर ली है। पुलिस ने बताया कि मधुसुदन दास (29) नामक व्यक्ति ब्लड कैंसर का पीड़ित था और उसका भुवनेश्वर के एम्स में इलाज चल रहा था जहां उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
मधुसुदन अपनी मां के साथ क्वारेंटीन में रह रहे था। वह पुरी आकर एक होटल में रुके थे। रविवार की रात जब उसकी मां सो रही थी जब उसने ब्लेड से नस काट ली जिससे उसकी मौत हो गयी।