राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
राजस्थान में 159 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद बुधवार को इसकी संख्या बढकर 3344 पहुंच गई तथा तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई;
जयपुर। राजस्थान में 159 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद बुधवार को इसकी संख्या बढकर 3344 पहुंच गई तथा तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 43, जोधपुर में 50, अजमेर पांच, पाली में 12 जालोर मे तीन, अलवार एवं झालावाड तीन-तीन डूंगरपुर में दो, धौलपुर में दो, सवाई माधोपुर, भरतपुर ,चित्तौडगढ ,करोली, एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल जयपुर में भर्ती पीलू खेडा सवाई माधोपुर के 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। इसी प्रकार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भ्गार्ती चांदपोल निवासी 91 वर्षीय पुरूष तथा तथा जोधपुर के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल में भर्ती मानेसर महामंदिर निवासी 92 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।