राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3708, तीन की मौत
राजस्थान में 129 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 3708 पहुंच गयी वही अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है;
जयपुर। राजस्थान में 129 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 3708 पहुंच गयी वही अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 51, उदयपुर में 25, अजमेर में 15, चित्तौडगढ में दस, जोधपुर में 11, पाली में चार, चुरू में दो, राजसमंद में दो, जालोर में तीन, कोटा, बाडमेर ,वं दौसा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार राज्य में आज तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 106 लोंगो की मौत हो गयी है जिसमें अकेले जयपुर में 56 लोगों की जान जा चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 59 हजार 157 सैंपल लिये जिसमें से 3708 पाॅजिटिव एक लाख 52 हजार 296 नेगेेटिव तथा तीन हजार 206 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि हो चुकी है।