बिहार में कोरोना संक्रमित 1.32 लाख, रिकवरी रेट 86़.56 फीसदी
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,32,935 तक पहुंच गई है;
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,32,935 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 2,087 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान 5 संक्रमितों की मौत हुई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,087 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,935 तक पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,629 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। राज्य में अब तक 1,15,074 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे रिकवरी रेट 86़ 56 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 17,181 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,06,481 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 679 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिला अभी भी संक्रमित मरीजों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 315 नए मामले सामने आए, जबकि अररिया व गोपांगज में 104-104, मधुबनी में 112, मुजफ्फरपुर में 98, पश्चिमी चंपारण में 81, समस्तीपुर में 80, कटिहार में 67, पूर्वी चंपारण में 71 और भागलपुर में 69 संक्रमितों की पहचान हुई है।