झारखंड में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 686 पॉजिटिव

झारखंड के रांची में 231 संक्रमित समेत अलग-अलग जिले में मंगलवार को कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 686 नये पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया है

Update: 2020-07-28 23:38 GMT

रांची। झारखंड के रांची में 231 संक्रमित समेत अलग-अलग जिले में मंगलवार को कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 686 नये पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया है।
झारखंड सरकार की ओर से मंगलवार देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 7665 स्वाब सैंपल की जांच में 686 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में तीन, चतरा में 12, धनबाद में तीन, दुमका में एक, पूर्वी सिंहभूम में आठ, गढ़वा में 12, गिरिडीह में 82, गोड्डा में दो, गुमला में नौ, हजारीबाग में 65, जामताडा में चार, खूंटी में पांच, कोडरमा में 42, लोहरदगा में छह, पाकुड़ में 17, पलामू में 121, रामगढ़ में तीन, रांची में 231, सरायकेला में पांच, सिमडेगा में 47 और पश्चिम सिंहभूम में आठ संक्रमित मिले है। इस तरह राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9563 हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिले में कोविड-19 के अभी 5485 एक्टिव मामले हैं। अबतक 3984 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 94 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मंगलवार को हजारीबाग में एक संक्रमित की हुई है। संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण एक समय करीब पचास प्रतिशत के आंकड़े के पार रिकवरी रेट घटकर करीब चालीस प्रतिशत हो गयी है। इस समय रिकवरी रेट 41.66 प्रतिशत है।

Full View

Tags:    

Similar News